


बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को बीकानेर में चारों तरफ लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। कहीं पर दमकल पहुंची तो कहीं पर लोगों ने अपने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। आगजनी में खासा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बीकानेर के दीनदयाल सर्किल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। जानकार सूत्रों के मुताबिक राजियासर गांव के पास नेशनल हाइवे के किनारे स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थीं कि हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों तथा उसमें सवार लोगों तक महसूस की जा रही थी। वही श्रीकोलायत के डेह गांव में एक किसान के घर लगी आग में पूरा आशियाना जलकर खाक हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाई। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आशियाने सहित घर का सारा आवश्यक सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास स्थित एक बाड़े में आग लग गई। जिससे एक भोजनालय के मालिक को खासा नुकसान उठाना पड़ा। शंकर नाई के बाड़े में लगी आग में छप्परा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। पार्षद रजत आसोपा ने भी मदद की। अरुण जोशी ने बताया कि मार्ग के अभाव में दमकल मौके पर नहीं पहुंच सकी।
जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास स्थित एक बाड़े में आग लग गई। जिससे एक भोजनालय के मालिक को खासा नुकसान उठाना पड़ा। शंकर नाई के बाड़े में लगी आग में छप्परा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। पार्षद रजत आसोपा ने भी मदद की। अरुण जोशी ने बताया कि मार्ग के अभाव में दमकल मौके पर नहीं पहुंच सकी।