रेलवे ने लिया यह फैसला, कोरोना के चलते बंद पड़ी थी ये ट्रेने, फिर से दौड़ेगी

Man dies after being hit by train
Spread the love

बीकानेर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कोविड संक्रमण के दौरान बंद कर दिए गए ट्रेनों को फिर से पटरी पर लौटाने का प्लान रेलवे ने तैयार कर लिया है। पैसेंजर्स के लिए रेलवे 12 ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है। इसमें दिल्ली-हिसार-दिल्ली, भिवानी-रोहतक-भिवानी, भिवानी-रोहतक, दिल्ली-भिवानी, रोहतक-भिवानी-रोहतक, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी व हिसार-रेवाड़ी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।
उत्तर पश्चिम रेलवे डिविजन पर अब ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ चल रही है। कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोविड के दौरान बंद 12 ट्रेनों का संचालन 16 अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है. ये सभी ट्रेनें दिल्ली, रोहतक, सिरसा और हरियाणा की तरफ जाने वाली है। लंबे समय से इस रूट पर यात्रीभार बढ़ रहा था। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

ये ट्रेन फिर से होगी शुरू
1. 04351/04352, दिल्ली-हिसार-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 16 अगस्त से शुरू
2. 04978/04977, भिवानी-रोहतक-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 31 अगस्त से शुरू
3. 04962, भिवानी-रोहतक प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 अगस्त से शुरू
4. 04969, दिल्ली-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 अगस्त से शुरू
5. 04975/04974, रोहतक-भिवानी-रोहतक प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 अगस्त से शुरू
6. 04979/04980, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 30 अगस्त से शुरू
7. 04368/04367, हिसार-रेवाड़ी- हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 16 अगस्त से शुरू

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.