


बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक गणेश व्यास (45) पुत्र बालूराम व्यास है। जो कि बिग्गा बास का रहने वाला था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव से तकरीबन एक किमी दूर श्रीडूंगरगढ़ की ओर रेलवे ट्रेक पर उसका शव मिला। वहां से निकली लोकल ट्रेन की चपेट में आए युवकी की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन भी तकरीबन एक घंटे तक वहां खड़ी रही।