


बीकानेर। शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर आज रोशनी युवा विकास संगठन की ओर से निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के अध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिससे हमारे शहर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। संगठन ने मांग की है कि निगम प्रशासन को शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। हालांकि निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित स्वयं शहर की सफाई व्यवस्था में जुड़ कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के पदाधिकारी वह सदस्य मौजूद रहे।