नोखा के दौरे पर रहे जिला कलक्टर, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, सुनी आमजन की समस्याएं

Spread the love

बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को नोखा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने नोखा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में भागीदारी निभाई। पंचायत समिति, उपकारागृह, पुलिस थाना और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। रोड़ा गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने इनके निस्तारण के निर्देश दिए और ग्रामीणों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार महीने के दूसरे गुरुवार के अवसर पर आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने नोखा के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई, नोखा अस्पताल में सुविधाओं की वृद्धि, यूपीएचसी में मरीजों की संख्या के अनुकूल स्टॉफ की नियुक्ति, मनरेगा के तहत कार्य और श्रमिक बढ़ाने जैसी समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखी। जिला कलक्टर ने सबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
*उप कारागृह की देखी व्यवस्थाएं*
जिला कलक्टर ने नोखा उपकारागृह का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला-पुरुष बैरक का निरीक्षण किया। बंदियों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया और पेयजल, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, शौचालय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बंदियों को नॉर्म्स के अनुसार सभी सुविधाएं मिलें और इनके लिए खेल सामग्री की व्यवस्था भी की जाए।
*तहसील कार्यालय में सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष*
जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। यहां साफ सफाई को असंतोषजनक बताया और कूलर आदि की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। मूल निवासी प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस की पेंडेंसी की जानकारी ली और इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति का निरीक्षण भी किया। यहां बन रहे नए भवन का निर्माण तीन माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों से कार्यो का फीडबैक लिया। उन्होंने नोखा पुलिस थाने का निरीक्षण भी किया। यहां स्वागत कक्ष, मालखाना,अनुसंधान कक्ष का अवलोकन किया।
*रोड़ा में सुनी जन समस्याएं*
जिला कलेक्टर ने रोड़ा में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, पालनहार, कन्यादान योजनाओं को जानकारी दी। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तरीय खेलों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने रास्ते खुलवाने, विद्युत के ढीले तार दुरुस्त करवाने, लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने जैसी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकरियों को निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो. अबरार पंवार, जिला रसद अधिकारी भागूराम मेहला, तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.