


बीकानेर। देशनोक मेले से यात्री जब देशनोक से बीकानेर आ रहे थे तब मिलन की बस द्वारा उन्होंने यात्रा की मिलन बस के कंडक्टर द्वारा यात्रियों से गैर कानूनी तरीके से किराया राशि से ज्यादा वसूल किया। उन्होंने प्रत्येक सवारी से ₹80 किराया वसूल किया जबकि स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन द्वारा देशनोक से बीकानेर में नियमित किराए से ज्यादा वसूल करना मना किया गया था। नियमित किराया देशनोक से बीकानेर का ₹30 है और जबकि ₹80 वसूल किए गए देशनोक से बस में बैठे थे तब उन्होंने बोला था कि हमे गंगानगर चौराहे छोड़ना है जबकि बस ड्राइवर द्वारा उन्हें मिलन ट्रैवलर्स के आगे छोड़कर ड्राइवर भाग गया और यात्रियों को परेशान होना पड़ा और किराया भी ज्यादा वसूल किया गया। इस बाबत शिकायत मिलन ट्रैवलर्स ऑफिस में की तो ऑफिस में बैठे कर्मचारियों ने उल्टा यात्रियों पर चढ़ाई आरंभ कर दी और उन पर गुस्सा होना आरंभ कर दिया। यात्रियों को अपने ऑफिस में बैठा रखे गुण्डो द्वारा डराना धमकाया गया।