


बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर संभाग दौरे पर है। शनिवर को मुख्यमंत्री गहलोत सार्दुल क्लब पहुंचे। जहां से सीएम डॉ करणी सिंह स्टेडियम जाएंगे। वहां राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के तहत आयोजित हो रही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। उनके साथ मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, डॉ बीडी कल्ला भी साथ रहे। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। उसके बाद सीएम गहलोत हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुए। बता दें कि हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में भी सीएम का दौरा है।