


बीकानेर। नकली सोना थमाकर डेढ़ लाख रुपए ठगने के मामले में गंगाशहर पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार किए है । आरोपियों के खिलाफ नागौर के सथेरण निवासी सवाईसिंह ने मामला दर्ज करवाया था । पीड़ित ने पुलिस को बताया कि छह सितंबर को बस में दो अज्ञात व्यक्तियों से उसकी मुलाकात हुई । एक – दूसरे को परिचय देने के बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए 11 सितंबर को आरोपियों ने उसे फोन किया कि उनके पास सोने के कुछ आइटम है , जो बेचने है । पीड़ित ने सामान खरीदने से पहले उन्हें चेक करवाने की बात कही । तब आरोपियों ने सोने की चैन से दो मोती तोड़कर दे दिए । उन्हें चेक करवाने का बोला । सुनार से चेक करवाने पर सोना सही मिला । आरोपियों ने उसे बोला कि 15 लाख रुपए का सोना 10 लाख में दे देंगे । पहले दो लाख रुपए देने होंगे । बाकी रकम किश्तों में लेंगे । डेढ़ लाख रुपए देने पर आरोपियों ने उसे एक किलो 500 ग्राम सोना दे दिया , जिसे सुनार से चेक करवाने पर मालूम चला कि यह नकली है । पुलिस ने इस मामले में अर्जुनराम व भंवरलाल को गिरफ्तार किया है । गुजरात से खरीदी फर्जी सिमः वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने गुजरात से फर्जी सिम और नया मोबाइल खरीदा । वारदात के बाद फोन व सिम को तोड़कर फेंक दिए । आरोपी पिछले कुछ महीनों से सक्रिय थे । दिनभर शहर में सोने के व्यापारी बनकर घूमते थे । जब लोग सोना कम दामों पर खरीदने को तैयार हो जाते तो उन्हें नकली सोने की मालाएं देकर फरार हो जाते ।