


बीकानेर। बीकानेर का एक मात्र पहला काल भैरव मंदिर है। उज्जैन श्री काल भैरव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 16 नवम्बर, बुधवार को प्रातः 7:00 बजे मंडप प्रवेश, हवन, शिखर पूजन, मध्याहः 01:07 बजे से 02:37 बजे तक पूर्णाहुति व महाआरती का आयोजन होगा। यह समारोह विद्वान पंडित नथमल पुरोहित के सानिध्य में होगा। यह मंदिर बीकानेर से मात्र 6 किमी. महारानी पद्मावती कॉलोनी, कानासर रोड़, बीकानेर में है।