


बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के आदेश पर बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर रविवार को मोहता सराय क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगर निगम के आयुक्त गोपालराम ने बताया कि मोहता सराय क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान की जमीनन पर अतिक्रमण हो रखा था। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर रविवार को नगर निगम के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है।