




बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंदिर के निकट एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पुजारी को पुलिस ने राउंड अप किया है।
नाबालिग लड़की की पीड़ित मां ने इस आशय की थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी नाबालिग लड़की स्कूल गई थी। जो कि वापस नहीं लौटी। उसको देखने के लिए मां गई तो निकट एक मंदिर के पास बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। अंदर देखा तो पुजारी उस नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था। महिला ने जैसे-तैसे अपनी बेटी को बचाया। बाद में पुजारी वहां से फरार हो गया। पुजारी घटना के बाद से फरार था लेकिन बाद में गुरुवार सुबह राउंड अप कर लिया गया।