विवाहिता अपने ससुराल से एक सप्ताह में दूसरी बार लापता

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां विवाहिता अपने ससुराल से एक सप्ताह में दूसरी बार लापता हुई है। इससे पहले भी विवाहिता अपने ससुर को चकमा देकर गायब हो गई थी। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुत्री के लापता होने से परेशान पिता ने थाने में उसको ढूंढकर लाने की गुहार लगाई है। पीडि़त पिता फूलदेसर का रहने वाला बताया जा रहा है। पीडि़ता पिता के मुताबिक उसकी 21 वर्षीय बेटी का विवाह डेढ़ साल पहले कल्याणसर गांव में किया था। 29 नवम्बर को उसके ससुर अपनी पुत्रवधू को फूलदेसर लेकर आ रहे थे। किंतु श्रीडूंगरगढ़ में विवाहिता अपने ससुर को चकमा देकर लापता हो गई। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना 274 आरडी के किसी सलीम नाम के युवक ने फोन पर उसके पुत्र को पुत्रवधू की इत्तिला दी थी। बताया जा रहा है कि 30 नवम्बर को वह अपने घर आ गई और फिर से इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात कहीं और वापस अपने ससुराल लौट गई। बताया जा रहा है कि 2 दिसम्बर की रात को फिर से विवाहिता अपने ससुराल की ढाणी से लापता हो गई। जब वह उसे ढूंढने उसके ससुराल गया तो पता चला कि वह अपने ससुराल से 1.64 लाख रुपये नगदी व सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ ले गई। पीडि़त पिता ने जिस युवक ने फोन पर इत्तिला दी थी। उसी पर अपनी बेटी को बहला फुसला भगा ले जाने का संदेह व शक जाहिर करते हुए लापता पुत्री को तलाशने की गुहार लगाई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.