


बीकानेर। शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब एक के बाद एक कर छह गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गये। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दूल्हे के पिता सहित 61लोग झुलस गये है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इनका इलाज जारी है। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल यह हादसा जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के भुंगरा गांव में उस वक्त हुआ। जब बारात की रवानगी की तैयारी चल रही थी। गैस लिकेज के चलते बारी-बारी से 6 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गये। इस हादसे में ढाणी जल गई। बताया जा रहा है कि समारोह के दौरान खाना बन रहा था और अनेक ग्रामीण खाना खा रहे थे। आग लगते ही खाना बनाने वाले गैस चालू छोड़ भाग गए। भट्टियों की पाइप तक झुलस गईं, जिससे और गैस लीकेज होती रहीं और यह बड़ा हादसा घटित हो गया। हादसे में मौके पर ही दो साल के बालक व चार साल की बालिका की मौत हो चुकी थी। 35 घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है। इससे मौके पर कोहराम मच गया।