12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

Spread the love

बीकानेर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने 4500 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 4 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा देशभर में केंद्र सरकार के विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A के पदों पर भर्तियां होंगी।

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा 4 जनवरी 2023 से पहले पास करना भी जरूरी है।

सैलरी

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट (JSA) : पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) : पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये) और लेवल-5(29,200-92,300 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।)
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A : पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।)
आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

आयु सीमा

कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।

इस तरह करें अप्लाई

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
एक बार 100 रुपये फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं की जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.