


बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में बीती रात एक कार व ट्रोले की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जंक्शन में खुंजा निवासी पत्रकार के.पी. सोनी शुक्रवार रात करीब 8 बजे अपनी कार से टाऊन आ रहे थे। इस दौरान कोहला के पास तेज गति से आ रहे ट्रोले की सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। उधर, सूचना मिलते ही टाऊन थाने से कार्यवाहक थानाधिकारी उपनिरीक्षक शालू बिश्रोई मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को अलग किया तथा रास्ता बनाकर जाम खुलवाया। उपनिरीक्षक शालू बिश्रोई ने बताया कि हादसे के बाद मृतक का शव कार में फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।