रेलवे स्टेशन पर लगा तिरंगा झुकने पर युवाओं में आक्रोश

Spread the love

बीकानेर। संभाग के चूरु जिले के रेलवे स्टेशन पर लगा तिरंगा झंडा आधा झुका हुआ होने पर यूथ फोर स्वराज इकाई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इसकी देखभाल करने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की है। ज्ञापन में यूथ फोर स्वराज की प्रतिक्षा शर्मा ने बताया कि पिछले एक माह से चूरू जंक्शन पर 100 फीट ऊंचे पीलर पर लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है। यह देश का अपमान है। देश का युवा इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। रेलवे अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान लगातार किया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज केवल राष्ट्रीय शोक होने पर ही झुकाया जाता है, जबकि देश में अभी कोई भी राष्ट्रीय शौक नहीं है। यूथ फॉर स्वराज के पदाधिकारियों ने इस ध्वज की देखभाल करने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की है। शर्मा ने कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगे नहीं मानी गई तो तो हम पूरे देश में एक आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी आपकी सरकार की होगी। इस अवसर पर यादराम भाकर, विनोद, राजेश चौधरी, विजय सिंह, जितेन्द्र सिंह और अनिता आदि उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.