


बीकानेर। संभाग के चूरू जिले में रामसरा बाईपास के पास नेशनल हाइवे 52 पर बस और ट्रक में भिडन्त हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक चूरू से एक निजी बस रामसरा होते जयपुर जा रही थी। रामसरा बाईपास के पास नेशनल हाईवे 52 पर जयपुर की तरफ से सामने से आ रहे ट्रक व बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस चालक राणासर निवासी बजरंग सिंह, परिचालक राणोली निवासी योगेंद्र, यात्री वार्ड 42 की सरीना बानो, वार्ड 15 के ताराचंद, वार्ड 3 के रिद्धकरण,मलसीसर के रमजान, वार्ड 50 के विजय,सैनिक बस्ती के ओमप्रकाश, फदनपुरा के शीशपाल, वार्ड 26 के मंजूर अली, जोड़ी गांव के भोपाल स्वामी व वार्ड 49 के सुरेश कुमार आदि चोटिल हो गए।