


निखिल चावला बीकानेर। शादी समारोह हो या फिर बर्थ डे, शादी की साल गिरह हो या फिर नई शुरुआत। इन मौके पर केक यानी ब्रेकरी का विशेष महत्व होता है। यही केक या ब्रेकरी गुणवत्तापूर्ण व वेल डिजाइन में तैयार की हो तो कार्यक्रम में चार चांद लग जाते है। Melting Moments ब्रेकरी के ऑनर जितेंद्र बैद ने बताया की बीकानेर में पहली बार बड़े स्तर पर गुणवत्तापूर्ण तथा विशेष डिजाइन युक्त केक के लिए रविवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित कृष्णा हॉस्पीटल के सामने 4 डी-09 ग्राउंड फ्लोर पर Melting Moments ब्रेकरी की ग्रांड ओपनिंग हुई है। दिलचस्प बात ये है कि इस ब्रेकरी को यूरोपियन स्टाइल में सजाया व संवारा गया है। आर्किटेक्ट लक्ष्य तनेजा ने इसको डिजाइन किया है।