


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में हाईवे पर अभी अभी बिग्गा व सातलेरा के बीच एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एयू बैंक कर्मचारी, उनकी पत्नी और बच्चा घायल हो गए है। गाड़ी स्विफ्ट डिजायर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट गाड़ी अन्य अनियंत्रित होने की वजह से पलटा खा गई। बताया जा रहा है कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से दर्शन कर बीकानेर लौटते समय यह हादसा हुआ। तीनों को गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लाया जा रहा है।