


बीकानेर। पति की मौत के बाद एक मां ने अपनी बेटी के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखे से 1 करोड़ 60 लाख की जमीन बेच दी। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त बेटी ने मां व उसके सहयोगियों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में दी है। करणी नगर निवासी कमलदीप संधु पुत्री जोगिंन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां बलजिन्द्र कौर ने उसके फर्जी इस्ताक्षर कर एक करोड़ 60 लाख रुपए की जमीन बेच दी। इसके लिए उससे कोई सहमति भी नहीं ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।