


बीकानेर। नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त शासन सचिव देवेन्द्र कुमार ने एक आदेश निकालकर निगम आयुक्त को विभागीय जांच की प्रस्तावित कार्यवाही के विरूद्व निलंबित किया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर कार्यालय में रहेगा। ये है मामला– नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिदा के ख़िलाफ़ शिकायत पर एक्शन हुआ है। व्यापारी के पक्ष में भाजपा कांग्रेस के नेता लामबंद हुए थे। बीकानेर नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा और एक व्यापारी के बीच गुरुवार शाम झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। आयुक्त ने नगर निगम गार्ड्स को मौके पर बुलाया और जैन को सदर पुलिस के हवाले कर दिया। राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई है। व्यापारी के नाक से खून आने के बाद बड़ी संख्या में लोग कलक्टरी पर एकत्र हो गए , जहां बिरदा को पद से हटाने की मांग पर अड़ गए।