


बीकानेर। खाजूवाला में अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ खाजूवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की है। खाजूवाला के थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने दंतौर रोड पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान दंतौर की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार आई। एएसआई संतराम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने कार को रोककर चेक किया तो कार में अवैध रूप से प्लास्टिक थैली में भरा 9 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।