


बीकानेर। नए वेदर सिस्टम बनने से राजस्थान में आज मौसम में बदला है। गंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे कई शहरों में रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। लोगों को सर्दी से राहत मिली है, लेकिन एक-दो दिन बाद से सर्दी का दौर फिर तेज होगा।
इधर, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ में गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर आज और कल दिन तक रह सकता है। फिर मौसम साफ हो जाएगा। एक बार फिर से उत्तर से बर्फीली हवा आने लगेगी। इससे तापमान गिरने लगेगा और अब 31 दिसंबर से कड़ाके की ठंड अपने तेवर दिखाएगी।
मौसम केंद्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे चूरू, फतेहपुर के लोगों को कंपकंपाने वाली सर्दी से सबसे ज्यादा राहत मिली है। इन दोनों ही शहरों में कल तक न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर था। खुले मैदानों में बर्फ जम रही थी।