


बीकानेर। बीकानेर के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अक्षय कुमार जोशी है। जो कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी का रहने वाला था। मृतक के पिता शिव कुमार जोशी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नाल थाने में रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिसम्बर को उसका बेटा अक्षय अपने दोस्तों के साथ मोटर साइकिल पर गया हुआ था। इसी दिन देर रात को कोडमदेसर रोड बालाजी होटल के आसपास अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया, किंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।