भीखाराम चदमल का न्यू ईयर सेलिब्रेशन…

Spread the love

विभिन्न स्वाद में kak, पेस्ट्री सहित बेकरी के कई उत्पाद उपलब्ध

बीकानेर। सुप्रसिद्ध भुजिया के निर्माता भीखाराम चांदमल ने नए वर्ष पर केक,पेस्ट्री, स्नेक्स के साथ बेकरी के कई उत्पाद अपने उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करवाए हैं।
भीखाराम चांदमल के श्रीगंगानगर रोड स्थित नए शो रूम और कोटगेट क्षेत्र स्थित शो रूम पर नववर्ष पर अनेक स्वाद में केक, पेस्ट्री, पाव, ब्रेड, पीज्जा बेस, खारी एवं बिस्कुट की अनेक वैरायटी अपने उपभोक्ताओं के लिए दोनों प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध कराई है। बीसी ग्रुप के मैनेजर पीआर ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि न्यू ईयर पर ग्राहकों के लिए बेकरी स्पेशल के अलावा, गर्मागर्म गाजर हलवा, दाल का हलवा, गोंदपाक, पाईनेपल हलवा, मालपुआ, केशर जलेबी, गोंद लड्डू, मेथी लड्डू, रबड़ी घेवर, लिलिपुट घेवर आदि के साथ स्नेक्स में भी स्वादिष्ट लज़ीज़ छोला भटूरा, पावभाजी, आलू टिक्की, गोल गप्पे, राज कचौड़ी की पूरी रेन्ज उपभोक्ताओं के लिए नव वर्ष पर पर उपलब्ध रहेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.