


बीकानेर। बीकानेर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में रहने वाली एक तेरह वर्ष की लडक़ी को पास में ही रहने वाला युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस आशय का आरोप लगाते हुए लडक़ी की मां ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। ये परिवार यहां बिहार से मजदूरी के लिए आया हुआ है और कुछ समय से जस्सूसर गेट क्षेत्र में बीकाणा हॉस्पिटल के पास रह रहे हैं। आरोप है कि उसकी बेटी पर पास ही रहने वाले मोहम्मद अली की बुरी नजर थी। पिछले कई दिनों से वो उसे गलत नजर से देख रहा था। इस बीच शुक्रवार सुबह नौ से साढ़ नौ बजे के बीच उसकी बेटी घर से गायब थी। इधर-उधर पता करने पर वो नहीं मिली। आरोप है कि मोहम्मद अली ही उसे बहला फुसलाकर ले गया है। ये भी आरोप है कि मोहम्मद अली उसकी महज तेरह साल की बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे भगा ले गया है।