सडक़ हादसे में नौ यात्रियों की मौत, 32 से अधिक यात्री हुए घायल

Passenger bus and truck returning after visiting Ramdevra collides, 3 killed, more than 10 injured
Spread the love
बीकानेर। शनिवार अलसुबह भीषण सडक़ हादसा हो गया। हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 32 से अधिक यात्री घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दरअसल, यह हादसा गुजरात के नवसारी में हुआ। जहां कार-बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।  घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वैष्णव गांव के पास हुई बताया जा रहा है। जहां चलती गाड़ी में बस चालक को अचानक हार्ड अटैक आ गया इसकी वजह से वह गाड़ी में नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों और वाहनों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। इनमें से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को निकालने के लिए दोनों गाडिय़ों को काटना पड़ा। इसकी वजह से घायलों को तक राहत पहुंचने में थोड़ी देरी हुइ। प्रधानमंत्री ने नवसारी में हुए सडक़ हादसे में गहरा दुख जताते हुए शोक जताया है तथा प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो  200000 के मुआवजे तथा घायलों को परिजनों को  50000 का मुआवजा देने की घोषणा की।
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता पड़ा है कि बस के ड्राइवर को पहले दिन से ही दिल की बीमारी थी और वह गाड़ी लेकर निकलते समय अस्वस्थ महसूस कर रहा था, लेकिन ठंड की वजह से उसे दिल का दौरा पड़ गया।  इसलिए  गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर सका और दुर्घटना घटित हो गई।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.