


बीकानेर। गोली लगने से घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक रमेश कुमार सेन पुत्र मूलचन्द सेन गली नम्बर 01 इंडस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार हाल हाल किरायेदार मकान मालिक रफीक पठान सिपाहियों का मोहल्ला तिलक नगर निवासी ने पुलिस को पर्चा बयान दिया है कि उसकी व सवाई सिंह की किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी। आरोप है कि 29 दिसम्बर की शाम को तिलकनगर स्थित अपने घर पर बैठा हुआ था। उसी दौरान सवाई सिंह व उसका साथी मुकेश दोनों दौडक़र उसके पास आये। आरोप है कि आरोपियों ने पिस्तौल से उस पर गोली चलाई। गोली उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया। उसके दोस्त नदीम ने टैक्सी दौड़ाकर उसको पीबीएम में भर्ती करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।