


बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को दल व बल के साथ गंगाशहर पहुंची टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ न केवल कार्रवाई की है, बल्कि चेतावनी दी है कि यदि आइंदा सामान बाहर पाया गया तो जब्त कर लिया जायेगा। बरहाल गंगाशहर में अपनी दुकान से बाहर बैठें दुकानदारों को अन्दर सामान रखने की हिदायत देने के साथ ही यहां-वहां रखे गाड़ों व खोखो को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।