


बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रखरखाव के चलते शुक्रवार को दो अलग अलग क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी के सहायक अभियंता के अनुसार बीछवाल इंडस्ट्रील एरिया व रिको ऑफिस में सुबह 7.30 से 10.30 बजेे तक तथा जयपुर रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के चलते बीकानेर मिलट्री स्टेशन,उदासर क्षेत्र में 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।