


बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में जान से मारने की नियत से हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। हालांकि यह वारदात 18 जनवरी रात तकरीबन पौने ग्यारह बजे की बताई जा रही है। इस मामले में एक आरोपी को नामजद किया गया है। जबकि वारदात करने आये आरोपी के साथ उसके चार-पांच अन्य साथी साथ थे। इस आशय की रिपोर्ट पाबूबारी के भीतरी क्षेत्र निवासी स्वरुप शंकर पुरोहित ने नयाशहर थाने में दी है।
मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक अशोक ने बताया कि आरोप है कि देवकिशन टॉक व उसके चार-पांच अन्य साथी 18 जनवरी की रात को उसके घर आये और आते ही आरोपियों ने उसके लडक़े के बारे में पूछा तथा झगड़ा करने लगे। जब वह गेट बंद करने लगा तो आरोपी उसकी ओर दौडक़र आये। आरोप है कि देवकिशन टॉक ने उस पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की बात कहने लगे। इस पर वह घबराकर अन्दर की ओर दौड़ा तो आरोपी ने उसको जान से माने की नियत से हवाई फायर किया। गनीमत रही कि वह बच गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।