


बीकानेर। नगर निगम कार्यालय से लेकर जूनागढ़ तक सूरसागर के क्षेत्र में वर्षा के दिनों में पानी भरने की समस्या का समाधान करने को लेकर आखिरकार नगर निगम ने इस पर काम शुरू कर दिया है। जिसके चलते नगर निगम कार्यालय से लेकर सूरसागर जूनागढ़ तक निर्मित आरसीसी सडक़ को इन दिनों खोदा जा रहा है। वर्षा के दिनों में पानी निकासी को लेकर सडक़ लेवल से दो फीट ऊंची सडक़ बनाने के लिए इन दिनों जोरशोर से काम चल रहा है। आरसीसी सडक़ की खुदाई के चलते यहां यातायात भी खासा प्रभावित हो रहा है। किंतु आसपास के मोहल्लों में पानी भरने की समस्या के चलते रविवार को स्थानीय लोगों ने नगर निगम की ओर से चल रहा कार्य रूकवा दिया गया। इसकी सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को लोगों ने समस्या से अवगत कराया। इस पर संभागीय आयुक्त ने नगर निगम व सावर्जनिक निर्माण विभाग को पहले आसपास के नालों की सफाई करने के बाद ही सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है।