


बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हेमराज सुरावत पुत्र भगवानाराम सुरावत निवासी तेजाजी मंदिर के पास चौधरी कॉलोनी ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी अन्नपूर्णा के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान चालक ने कार लापरवाही से चलाई जिससे कार अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गई जिससे रेत के टीले में जा घुसी और पलटा खा गई। इस हादसे में मेरी पत्नी अन्नपूर्णा की मौत हो गई। पुलिस ने हेमराज की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।