


बीकानेर। बीकानेर के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में खेत काश्त करने के लिए बुलाये गये युवक के साथ मारपीट की गई। मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बज्जू थाने में दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
मृतक के भाई भलूरी निवासी दीप सिंह पुत्र आम्बसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है कि फूलदेसर हाल चक 6 केएमडी भलूरी निवासी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अपने खेत में काम करने के लिए 23 जनवरी शाम को उसके चचेरे भाई तने सिंह को बुलाया था। आरोप है कि जहां कृष्ण कुमार व काकड़वास जगदीश राम ने उसके साथ मारपीट की। जिससे तने सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।