








बीकानेर। बीकानेर के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक को जान से मारने की नियत से बजरी की खदान से नीचे धकेल दिया। इस आशय की रिपोर्ट युवक के पिता हाड़ला भाटियान निवासी मुनीराम पुत्र सुगनाराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने उसके बेटे को जातिसूचक गालियां निकाली और उसको जान से मारने की नियत से बृजमोहन सिंह की बजरी की खदान से नीचे गिरा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर हाड़ला भाटियान निवासी मोती सिंह, मनोहर सिंह, मंगेज सिंह, भंवर सिंह व बृजमोहन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।