बीकानेर में ‘लापरवाही’ का गगनचुंबी फव्वारा

Spread the love
https://youtube.com/shorts/vLQuoeoNlsg?feature=share                                                 बीकानेर। उत्साह तो ठीक है, किंतु अति उत्साह कभी-कभार नुकसानदेह साबित हो सकता है। जैसा कि इस वीडियो में नजर आ रहा है। ‘लापरवाही’ के इस गगनचुंबी फव्वारें से हजारों गैलन ‘अमृत’ व्यर्थ बह गया। वहीं आसपास रहने वालों तथा रास्ता आम पर निकलने वाले लोगों को इससे खासा परेशानी हो रही है। जिसको लेकर परेशान होकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि इसकी शिकायत पर मौके पर पहुंच विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की है। इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। फिलहाल इसको लेकर किसी प्रकार की शिकायत पुलिस को अभी तक नहीं मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल विश्वकर्मा जयंती थी। विश्वकर्मा जयंती को लेकर उत्साहित लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की फोटो के साथ बीकानेर में जगह-जगह फ्लैक्स व बैनर भी लगे हुए है। दरअसल, जहां फव्वारा छूट रहा है। उस स्थान को ध्यान से देखें तो फ्लैक्स लगाने वालों ने इस बात की ओर ध्यान तक नहीं दिया कि जहां फ्लैक्स लगा रहे है। उसके नीचे पाइप लाइन है। फ्लैक्स को लेकर ऐंग्ल को इस कदर गाड़ा गया कि नीचे पाइपलाइन टूट गई और जलापूर्ति के वक्त टूटी पाइपलाइन से गगनचुंबी फव्वारा फूट पड़ा। पाइप लाइन में हुए छेद का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि फ्लैक्स व आसपास लगे बिजली के टावर से भी पानी की धार ऊपर तक नजर आ रही है। इससे न केवल आसपास पानी-पानी व कीचड़ हो गया, बल्कि खड़े बिजली के टावर की वजह से करंट का भी खतरा बना हुआ है। इसके चलते आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें तक नहीं खोल पायें।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.