


बीकानेर। दिल्ली में रहने वाले युवक ने अपने आप को बड़़ी कंपनी में काम करने वाला बताकर बीकानेर में रहने वाली लडक़ी से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। उसको अपने प्रेमजाळ में फंसाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसको भगा ले जाने का प्रयास किया। किंतु वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये। अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते। इससे पहले ही पुलिस ने इनको धरदबोचा और नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब किया है।
ये है पूरा मामला
दिल्ली निवासी आरोपी सौरव ने सोशल मीडिया से नाबालिग लडक़ी से सम्पर्क कर अपने आप को हाई प्रोफाइल सोसायटी से बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया था और नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर अपने दो साथियों के साथ नोखा आकर गाड़ी से नाबालिग लडक़ी को दिल्ली लेकर जा रहा था। नोखा पुलिस की सजगता से आरोपी को बीच रास्ते में ही दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिढ़ ने बताया कि 3 फरवरी 2023 को नोखा निवासी परिवादी ने नोखा थाने में नाबालिग बेटी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली के सुलेमान नगर किराडी नोर्थवेस्ट रमेश एक्लेव निवासी सौरव वाल्मीकि, ब्रह्मप्रकाश जाटव, मदनमोहन जाटव को दस्तयाब कर मामले में अपर्हत नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली है।