


बीकानेर। मोनालिसा हत्याकांड में नया मोड़ आया है। जयपुर रोड स्थित चौधरी फार्म की करोड़ों की जमीन का एक और मालिक सामने आया है। उन्होंने धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद-फरोख्त करने का आरोप मृतका के पिता और रामपुरिया पर लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ निवासी इंद्रजीत पुत्र बृजलाल बिश्नोई, महेश कुमार व अमर सिंह ने उन्होंने उदी देवी पत्नी भंवरा माली से जमीन खरीदी थी। उस जमीन को रविंद्र रामपुरिया ने मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी से मिलीभगत कर अपने बेटे चिराग रामपुरिया के नाम से खरीद कर ली है।