


बीकानेर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार रामेश्वर डूडी ने अपने बीकानेर स्थित आवास पर जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया। रामेश्वर डूडी ने आगामी 5 मार्च 2023 को जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचने के लिए सभी से निवेदन किया।
पोस्टर विमोचन के दौरान पूर्व डी जी पी डॉ के राम बागड़ीया, चेतराम थालोड, बिशनाराम सिहाग, नोपाराम जाखड़, भँवर गोरछीया, रामनारायण ज्याणी, शिवराज गोदारा, मुरली गोदारा, मोहन सिहाग, गिरधारी गोदारा, गिरधारी कुकणा, बजरंग जाट , रामकिशन गोदारा आदि समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।