एंड्ररेंस क्लब ने 4 रन से मैच जीत खिताब पर किया कब्जा

Spread the love

बीकानेर। स्थानीय रेलवे स्टेडियम में अरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एंड्ररेंस क्लब ने श्रीश्याम क्लब पूगल को चार रन से हराकर जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए एन्डूरेन्स क्लब ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीश्याम क्लब पूगल की टीम 142 रन ही बना पाई। आयोजन कमेटी के मोहित अरोड़ा व खुश खत्री ने बताया कि विजेता व उपविजेता की टीमों को मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि फल-सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविन्द मिढ्ढा,विशिष्ट अतिथि अतिथि पार्षद अंजना खत्री,पूर्व पार्षद और रामपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा,बीकानेर वाइन एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल अरोड़ा,सुरेश खिवानी,एल के चावला,गजेन्द्र,अनिल पाहूजा,जितेन्द्र खत्री,निखिल चावला,रवि चावला,मनीष,कृष्णा उप्पल,नरेश खत्री छाबड़ा,राजकुमार भाटिया,सत्यनारायण बजाज ने पुरस्कार,ट्रांफियां प्रदान की। प्रशांत कटारिया व रोहित खत्री ने बताया कि छ: दिवसीय प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भागीदारी निभाई। विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता टीम को 31 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। मैन ऑफ द मैच आकाश कटारिया रहे। जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब गौरव भारद्वाज को दिया गया। सभी का आभार कमेटी के अश्वनी नैयर ने जताया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.