


बीकानेर। भारत पाक सीमावर्ती क्षेत्र के बरसलपुर में डॉ. अंबेडकर प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को हुआ था ।प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता कैलाश चंदेल ने बताया की फाइनल मुकाबला राववाला एवं गोडू के बीच खेला गया ।जिसमे राववाला टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 96 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गोडू ने 12 वे ओवर में 5 विकेट गंवाते हुए जीत हासिल की । मैंच ऑफ दी मैच अनिल एवं मैन ऑफ द सीरीज किशोर सिंह राठौड़ को दिया गया ।
प्रतियोगिता अंतिम दिन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि इंडियन आर्मी के घमूराम मेघवाल रहे।
साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता चंदेल ने बताया की सभी क्रिकेट प्रेमियों,जनप्रतिनिधियों एवं समस्त ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की डॉ.भीमराव अम्बेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता शांति पूर्ण संपन हुई ।
साथ ही बताया की खेलो को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए ताकि ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। इस मैच के इस दौरान शिवलाल,लेखराज,देवराज चंदेल ,हिम्मताराम ,भंवराराम ,फूलचंद,कैलाश रैन,नरेश चंदेल,मुकेश ,गोपीचंद,दुर्जन सिंह सोढा, आदि लोग मौजूद रहे।