


बीकानेर। प्राइवेट स्कूलों में अपने नन्हें-मुन्नों का सपना देख रहे गरीबों का इंतजार आखिर समाप्त हो गया है। इन प्राइवेट स्कूलों निशुल्क शिक्षा को लेकर आरटीई के तहत लॉटरी खुल चुकी है। लॉटरी खुलने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति देखी जा सकती है तो कुछ को वेटिंग के रूप में इंतजार करना पड़ रहा है। जिनके नाम लॉटरी लगी है। उनको शुक्रवार यानी कल तक स्कूलों में उपस्थित होकर रिपोर्टिंग करनी होगी। बता दें कि बीकानेर सहित प्रदेश के प्रदेश के 19 हजार स्कूलों में लॉटरी निकाली जा चुकी है। 19 हजार 328 स्कूल्स में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए दो लाख बीस हजार 257 अभिभावकों ने आवेदन किया।