


बीकानेर। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें महोत्सव के अवसर पर सतगुरू माताजी सुदिक्षा जी महाराज एवम निरंकारी राजपिता के पवन सान्निध्य में 26 फरवरी को अमृत परियोजना के अंतर्गत”स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके अंतर्गत देशभर में 27 राज्यो के 700 शहरों में लगभग 1100 से ज्यादा जलस्रोतों की सफाई सेवा का कार्य किया जाएगा। जिसमे निरंकारी मिशन के डेढ़ लाख से अधिक स्वयंसेवक देशभर के विभिन्न स्थानों पर श्रमदान में हिस्सा लेंगे। सन्त निरंकारी मंडल की बीकानेर ब्रांच के द्वारा स्थानीय शीतलागेट के सामने स्थित धरणीधर महादेव मंदिर के जलाशय की सफाई सेवा का कार्य 26 तारीख को प्रातः 8.00 से 11.00 बजे तक किया जाएगा।