


बीकानेर। रीट परीक्षा को लेकर बीकानेर जिला प्रशासन ने नेटबंदी कर दी है। हालांकि रीट परीक्षा के चलते कई जिलों में यह नेटबंदी सवेरे छह बजे से ही शुरू हो गई थी। नेटबंदी के चलते सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक नेट पर रोक लगाई गई है। जबकि बीकानेर में रीट को लेकर प्रथम पारी की परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद नेट चल रहा था। अचानक हरकत में आये जिला प्रशासन ने दोपहर 12.50 बजे नेटबंदी कर दी है। नेटबंदी का मैसेज भी मोबाइलों पर आया है।