सात सूत्री मांग पत्र सौंपा, पूरा नहीं पर काम बन्द करने की चेतावनी

Spread the love

बीकानेर । राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के बैनर तले शनिवार को बीकानेर के डिपो होल्डर्स ने जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। दिलचस्प बात ये है कि जब राशन डिपो होल्डर्स कलक्ट्रेट के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। उस वक्त कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं आपूर्ति शासन सचिव नवीन जैन खाद्य एवं आपूर्ति तथा वितरण व्यवस्था की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। डिपो होल्डर घनश्याम आचार्य ने बताया कि उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों को सरकार की ओर से मिलने वाला राशन वितरित किया। उसके बावजूद राशन वितरण के बदले मिलने वाला कमीशन पिछले कई महिनों से नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर राशन डिपो होल्डर्स में खासा आक्रोश व्याप्त है। इन्होंने बताया कि बकाया कमशीन सहित सात सू़त्री मांग पत्र जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाया गया है। उनको उनका बकाया कमशीन सहित सात सूत्री मांगे पूरी नहीं होने पर कामकाज बन्द करने की चेतावनी दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply