


बीकानेर। जिले में गुरुवार के दिन कोरोना केे आंकड़ों कमी देखने मेंं आई है। बीकानेर जिले के लिए राहत की बात है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़े पहले के मुताबिक धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं। इसके साथ ही रिकवरी की दर में लगातार वृद्धि हो रही हैैं। गुरुवार को जहां सुबह 241 पॉजिटिव मरीज सामने आये तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में 91 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। इस तरह से गुरुवार को कुल 332 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। यह रोगी कुल 1770 सैंपल मेंं से आए हैं वही गुरुवार के दिन 777 रोगी रिकवर हुए हैं। अभी तक बीकानेर जिले में कुल एक्टिव केस 5074 है जिनम इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 47, होम क्वारेन्टइन- 4187,
कन्टेन्टमेंट जोन- 08, 146 माइक्रो कंटेनमेंट में है।