


बीकानेर। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रत्याशी तरुण पंडित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर नोखा विधान सभा क्षेत्र में सफाई कर्मचारी भर्ती में विधवा तलाक सुधा महिलाएं व ऐसी बेतिया जिनका न्यायालय में तलाक ले काफी लंबे समय से मामले लंबित है व हाथ गाड़ी चलकर परिवार का जीवन ज्ञापन करने वाले परिवारों को अलग से सूची बनाकर सीधा स्वायत शासन विभाग जयपुर से भर्ती में शामिल करने की मांग की है।