


बीकानेर। नशे ने एक युवक को अपने सगे भाई के खिलाफ थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया। आरोप है कि उसकी भाई शराब व गांजा पीने का आदि है तथा उसको आये दिन जान से मारने की धमकी देता है। 28 मार्च की रात को तो शराबी भाई ने हद कर दी। अपने ही सगे भाई से शराब की बोतल से वार किये। पाबूबारी बाहरी क्षेत्र निवासी भुवनेश देवड़ा ने अपने ही भाई आनन्द देवड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई शराब के नशे में उसके घर आया और झगड़ा करने लगा। शराब की बोतल से उस पर तीन वार किये। जिससे वह बेहोश हो गया।