


बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर थाने में फोन कर पैसे मांगने व नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। लूणकरनसर की वार्ड 26 निवासी बाबूलाल बोथरा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 01 अप्रैल की रात को किसी रामस्वरूप गाट नामक व्यक्ति ने े व्हाट्सएप कॉल करके पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।