


बीकानेर। कोरोना के संक्रमण के कारण ट्रेनों में यात्री भार में कमी आई है, जिसके कारण कुछ ट्रेनों का रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर कोरोना से पूर्व की स्थिति की तुलना में अभी लगभग 50 प्रतिशत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा परिस्थतियों का ध्यान में रखकर लगातार समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण यात्री भार कम होने से टिकट बुकिंग पर भी असर पडा है जिसको देखते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे के 42 आरक्षण केन्द्रों का समय घटाकर केवल एक पारी अर्थात् 8 से 14 बजे तक किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में रेलवे का सहयोग करें तथा स्टेशन व ट्रेन में हमेशा मास्क/फेसकवर लगाकर रहे एवं सोशल डिस्टेंशिंग तथा स्वच्छता का ध्यान रखकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।